मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS


विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता खीरों
नेहरू युवा केंद्र, रायबरेली के तत्वाधान में विकास खण्ड खीरों के आचार्य नगर पाहो रोड स्थित एन एस जी एम इंटर कालेज में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उपनिदेशक गोपेश पांडे जी के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक बी डी चक्रवर्ती, संजय, अभिषेक, अनुज, पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक अंशू, राजन आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बालकों के लिए वॉलीबाल, 400 मीटर दौड़, और कुश्ती के मुकाबले आयोजित किए गए, जबकि बालिकाओं के लिए कबड्डी, स्लो साइकिलिंग और बैडमिंटन जैसे खेल शामिल थे। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ खेल भावना का प्रदर्शन किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता में सुपर प्लेयर्स टीम वो कबड्डी में खीरों की टीम विजेता रही। स्लो साइकिलिंग में अंजली व बैडमिंटन में प्रांजली प्रथम रही। 400 मीटर दौड़ में शुभम प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुक व अन्य लोगों ने प्रतिभागियों का जोश बढ़ाया।