मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS

लालगंजः सब्जी लेने आई किशोरी से दुकानदार ने चुम्मा मांगा तो किशोरी ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी।खीरों थाना क्षेत्र के बनईमऊ गांव की रहने वाली किशोरी अपने चाचा के साथ सब्जी खरीदने मंडी समिति लालगंज आई थी। चाचा कुछ दूर पर सब्जी खरीद रहा था तभी एक दुकानदार युवक ने किशोरी को अकेला देख अश्लील बातें कहनी शुरू कर दी। उसने किशोरी से चुम्मा देने के लिए कहा तो किशोरी ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके चलते वहां भीड़ लग गई और उसका चाचा भी पहुंच गया। दुकानदार ने इस बीच किशोरी को मारने के लिए न केवल बेल्ट उतार लिया बल्कि उसके बालों को भी पकड़ कर खींचने लगा। लोगों के विरोध करने पर दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर मौके से भाग गया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। किशोरी ने आरोपी दुकानदार अंकित उर्फ माचिस के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र पुलिस को दिया है।