मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
रिर्पोट अमर सोनकर
रायबरेली/लालगंज
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की महत्वपूर्ण बैठक डिवाइन लाइट इंग्लिश स्कूल बाई पास रोड लालगंज में सम्पन्न हुई,बैठक में लालगंज नगर से वैश्य उपवर्ग जिसमें अग्रहरि,दोसर,अग्रवाल,साहू,मोदनवाल,भुर्जी,पटवा,स्वर्णकार,चौरसिया,रस्तोगी,आदि समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए,
रायबरेली जिला से पधारे जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार वैश्य ,महामंत्री आलोक गुप्ता के नेतृत्व में वैश्य समाज लालगंज इकाई के गठन एवं समाज के उत्थान पर विस्तृत परिचर्चा हुई,नगर इकाई का गठन मकर संक्रांति खिचड़ी भोज पर निश्चित किया गया है,बैठक में अग्रहरि समाज के संरक्षक अनिल अग्रहरी,बाबू लाल अग्रहरि,नगर अध्यक्ष अग्रहरी समाज राहुल अग्रहरी,आलोक गुप्ता एडवोकेट,विकास गुप्ता पूर्व सभासद,डिंपल मोदलवाल,मनोज गुप्ता ,हिमांशु अग्रहरि,गोलू चौरसिया ,हृदेश सोनी,रिंकू गुप्ता, रामदेश साहू , सचिन मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहे ।

