एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
जन जन के नायक थे कर्पूरी ठाकुर :–युवा समाजसेवी रिषभ सेन
रायबरेली।
“अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, पग पग पर अड़ना सीखो, जीना है तो मरना सीखो” इन शब्दों को देने वाले स्वतंत्रता सेनानी,सामाजिक न्याय के पुरोधा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री शोषित, वंचितो के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती समारोह के अवसर पर दिनांक 24 जनवरी दिन शुक्रवार दोपहर 01:00 बजे सविता,सेन, नंद समाज के सक्रीय प्रहरी युवा समाजसेवी रिषभ सेन उर्फ दीप नेतृत्व में टीम संग जनपद रायबरेली के सुपर मार्केट स्थित गुरु नानक देव लंगर में जरूरत मंदो को भोजन वितरित कर जन जन के नायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती संपन्न होगी। आयोजक रिषभ सेन ने सर्व समाज के सभी भाई–बहनों से अनुरोध किया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के शुभ अवसर पर आप सभी गण मान्य लोग अपनी अपनी भागीदारी निभाते हुए उपरोक्त स्थल पर समय से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
