मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
रिर्पोट प्रधान संपादक जितेंद्र सविता
लालगंज (रायबरेली)। लाखों की लागत से बने गांव के आरआरसी सेंटर में मुर्गी पालन शुरू कर दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि up fast 24 NEWS is वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। करीब डेढ़ मिनट का वायरल वीडियो सरेनी विकासखंड क्षेत्र के तेजगांव का बताया जा रहा है जहां शासन की ओर से बनाए गए आरआरसी सेंटर में मुर्गियों के चूजों को रखा गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार गांवो में कूड़ा डंपिंग यार्ड बनवा रही है। रिसोर्स रिकवरी सेंटर के रूप में गांव का कूड़ा यहां एकत्र किया जाना है ताकि गीला व सूखा कचरा अलग कर उसे उप योग में लाया जा सके लेकिन जिम्मेदार शासन की इस मंशा को पूरी तरह से पलीता लगाने में जुटे हैं। उन्होंने इस आरआरसी सेंटर को अपना व्यक्तिगत मुर्गी फार्म हाउस बना दिया है। लाखों रुपए की लागत से सरेनी विकासखंड के तेजगांव ग्रामसभा में बना यह आरआरसी सेंटर तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल है। जिसके अंदर कूड़ा भरने की बजाय मुर्गियां पाली गई है। ग्राम प्रधान की मनमानी को देखने वाला कोई जिम्मेदार नहीं दिख रहा है। इस वीडियो में यह साफ जाहिर कर दिया है कि सरकारी पैसे का किस प्रकार से जिम्मेदार दुरुपयोग करने में जुटे हैं। वही बीडीओ का कहना है कि जांच की गई है। वर्तमान में आरआरसी सेंटर बनकर तैयार है। वहां कोई मुर्गी पालन नहीं किया गया। वायरल वीडियो कब का है इसका पता लगया जा रहा है।