मुख्य संपादक यशपाल सिंह/ UP FAST 24 NEWS

बलिया।बैरिया नगर पंचायत निवासी रमेश पाण्डेय ने पितृ भक्ति का विलक्षण उदाहरण पेश करते हुए अपने पिता स्व मोतीचंद पाण्डेय के 7 वी पुण्यतिथि पर प्रयागराज में चल रहे कुम्भ मेले में साधु संतों व जरूरतमंद लोगों में कम्बल व भोजन के पैकेट का वितरण किया।रमेश पाण्डेय ने सर्वप्रथम स्व. पिता मोतीचंद पाण्डेय के याद में कुम्भ में आये देश के महान संत जगतगुरू द्वारिकाधीश श्री सदानंद सरस्वती, जगतगुरु श्री मुक्तेश्वरानंद जी, श्री धरानंद जी एवं प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्री स्वरूपानंद चंदन जी के आशीर्वाद लेने के पश्चात उनके कैम्प में उपस्थित साधु संतों में कम्बल वितरित किया।तत्पश्चात मेला क्षेत्र में पहुँचे जरूरत मंदो व असहायों में कम्बल व भोजन का करीब 2000 पैकेट बांटे। इस पुनीत कार्य में परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस मौके पर रमेश पाण्डेय ने कहा की कुम्भ में पिताजी की 7 वीं पुण्यतिथि पर साधु संतो के साथ ही गरीबों की मदद कर काफी खुशी का अहसास हो रहा है। इस मौके पर उनकी मां श्रीमती रूपवती देवी सुमंत पाण्डेय रोहित कुमार पाण्डेय राहुल कुमार पाण्डेय के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।