मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
सामाजिक पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर,मसीहा के रूप में हम सब के दिल में हैं :–युवा समाजसेवी रिषभ सेन
रिपोर्ट– संवाददाता जितेंद्र सविता
रायबरेली।
“अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, पग पग पर अड़ना सीखो, जीना है तो मरना सीखो” इन शब्दों को देने वाले स्वतंत्रता सेनानी,सामाजिक न्याय के पुरोधा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री शोषित, वंचितो के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती समारोह के अवसर पर सविता,सेन, नंद समाज के सक्रीय प्रहरियों ने युवा समाजसेवी रिषभ सेन उर्फ दीप के नेतृत्व में जनपद रायबरेली के सुपर मार्केट स्थित गुरु नानक देव लंगर में जरूरत मंदो को भोजन वितरित कर सर्व समाज के जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती का समारोह भव्यता पूर्ण तरीके से मनाया जहां पर सैकड़ो की संख्या में जरूरतमंद पहुंचे और प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किए। हमारे संवाददाता से ख़ास बातचीत के दौरान आयोजन ऋषभ सेन ने बताया कि हम सभी अपने जीवन के विशेष दिनों को कुछ ऐसे मनाए जिससे जरूरतमंद की मदद हो सके इसी सोच के साथ हम सभी युवा साथी सामाजिक पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरित कर मनाई। मेरा आप सभी जनमानस से यही निवेदन है कि कृपया अपने अपने अनमोल लम्हों को आप सभी जरूरतमंदों की सेवा के रूप में मनाए जिससे उनको आपके द्वारा खुशी की प्राप्ति हो सकें और सर्व समाज का उत्थान हो सके।
इस अवसर पर उपस्थिति गणमान्य कामता प्रसाद कोटेदार, संदीप सेन प्रधान,जीत वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष जितेंद्र सविता, सचिन नंदवंशी,रवि शर्मा रोहित शर्मा, अमरेंद्र शर्मा, डॉक्टर कुलदीप सेन, हर्षित कुमार, अजय शर्मा, अभिनव सिंह, सौरभ सेन,अशोक शर्मा,राम सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, रामसेवक वर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी राहुल निर्मल बागी एडवोकेट, प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी अखिलेश माही प्रदेश सचिव , वरिष्ठ सपा नेता रंजीत यादव, मोहम्मद साहिल, सपा नेता विभव यादव एडवोकेट, इत्यादि व्यक्ति गण मौजूद रहे।
