मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS




रिर्पोट विपिन
बालाजी इंफ्राटेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पदा अधिकारियों ने सुरजीपुर लालगंज में तिरंगा फहराकर मनाया गणतंत्र दिवस।
लालगंज रायबरेली। जनपद रायबरेली के लालगंज क्षेत्र में बालाजी इंफ्राटेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पदा अधिकारियों ने सुरजीपुर लालगंज में तिरंगा फहराकर मनाया गणतंत्र दिवस। जहां एक तरफ गणतंत्र दिवस की धूम पूरे भारत में थी वहीं सुर्जी पुर में भी बालाजी इंफ्राटेक कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी व पदाधिकारी ने तिरंगा फहराकर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया इस अवसर पर महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह नगरा एच आर ज्ञान लैब इंचार्ज रमाशंकर राय लैब टेक्नीशियन व अन्य साथी मौजूद रहे