मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS



रिर्पोट ओम प्रकाश सिंह
बलिया।अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय करमानपुर के परिसर में रविवार को गहरी देशभक्ति और एकता को दर्शाते हुए भारत के 76 वां गणतंत्र दिवस जीवंत समारोह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि’गणतंत्र दिवस केवल भारत की लोकतांत्रिक यात्रा का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह विविधता में एकता और अतीत के बलिदानों को सम्मान देने का अवसर भी है।” उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में एक प्रगतिशील और समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि ‘गणतंत्र दिवस हमें केवल राष्ट्र की प्रगति पर गर्व करने का अवसर नहीं देता है, बल्कि यह एक समावेशी और शैक्षणिक भविष्य की दिशा में अपने दायरे को दोगुना करने का भी अवसर है।” भारत जैसे युवा देश में युवाओं की जिम्मेदारी और उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे शिक्षा, तकनीकी विकास और सामाजिक मुद्दों के माध्यम से देश को नई शिक्षा पर ले जाने का संकल्प लें।उन्होंने भारतीय मूल्यों को बनाए रखते हुए नई तकनीक को अपनाने का संदेश दिया और संविधान निर्माण की यात्रा से सभी को अवगत कराया। इस विशेष अवसर पर नन्हें- मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर थिरकते हुए मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ सुंदर प्रस्तुति दी। महाविद्यालय के प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह “मंटन” जी ने उपाधिकारी महोदय को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री लालसाहेब सिंह व श्रीकृष्णा मिश्रा ने किया । कार्यक्रम के अंत में डॉ प्रेम प्रकाश सिंह प्राचार्य ने सबका आभार व्यक्त किया।इस दौरान अनन्त यादव, सर्वेश सिंह, प्रतिभा पाण्डेय, राकेश यादव, डॉ विनोद कुमार पाण्डेय, सुमित चक्रवर्ती, प्रदीप यादव, राम प्रकाश वर्मा, प्रज्ञा, अजंलि, मोनिका, दीपिका, पम्मी, पूनम आदि रहे ।
*उपजिलाधिकारी ने थामा माइक, देशभक्ति गीत से जगाई राष्ट्रप्रेम की भावना,तालियों से गूंज उठा परिसर*
अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस को लेकर समारोह पुरे उल्लास में था।सांस्कृतिक कार्यक्रम शबाब पर था।बैरिया के उपजिलाधिकारी श्री सुनील कुमार जी जब मंच पर माइक पकड़कर देशभक्ति गीत गाने लगे, तो दर्शक भौचक्के रह गए।इतने बड़े अधिकारी के मंच साझा करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।दरअसल, रविवार को अवध सिंह महाविद्यालय करमानपुर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था।विद्यालय के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही थी।इसी बीच उपजिलाधिकारी ने माइक संभाला और देशभक्ति गीत गाने लगे।उनके गीत लोगों को इतना पसंद आया कि उनके मुंह से अनायास निकल पड़ा “वाह”।
दर्शक दीर्घा में आवाज उठने लगी कि इतने बड़े अधिकारी में छुपी संगीत वाली प्रतिभा से लोग कल तक अंजान थे. लोग सिर्फ प्रशासनिक कार्यों में ही इनकी दक्षता से वाकिफ थे।रविवार को एसडीएम के द्वारा दिल को छू लेने वाली देशभक्ति गीत प्रस्तुत की, तो लोग मान गए कि एसडीएम का संगीत से कितना लगाव है.
उपजिलाधिकारी ने मंच से 1986 में आतंकवाद पर आधारित बने फिल्म कर्मा का गीत दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए प्रस्तुत कर सिर्फ लोगों का मनोरंजन ही नहीं किया, बल्कि देश के सैनिकों की सेवा भावना को भी उजागर किया
श्रोताओं ने एसडीएम के प्रतिभा की खूब सराहना की। खास बात यह कि कार्यक्रम के कुछ देर बाद से ही उक्त प्रस्तुति का वीडियो वायरल होने लगा है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।गाना की प्रस्तुति खत्म होते ही दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खड़े होकर उपजिलाधिकारी का अभिवादन किया।