मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS

युवा समाजसेवी एवं सपा नेता रिषभ सेन “दीप” ने पेश की मानवता की मिसाल
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं :– रिषभ सेन
रायबरेली।
जनपद रायबरेली के युवा सपा नेता एवं जीत वेलफेयर फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश समाजसेवी संस्था के सक्रिय सदस्य रिषभ सेन को जैसे ही संस्था के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से रायबरेली एम्स में भर्ती पीड़ित महिला गरिमा पांडे के विषय में जानकारी प्राप्त हुई कि उन्हें लंबी बीमारी के चलते रक्त की आवश्यकता है तो ऐसे में पीड़ित को रक्तदान करने हेतु समाजसेवी ऋषभ सेन उर्फ दीप ने ग्रुप में शेयर जानकारी अनुसार दिए गए नंबर से पीड़ित से बात की और उनकी रक्त की जरूरत को पूरा करने हेतु रायबरेली एम्स पहुंच गए जहां पर उन्होंने पीड़ित महिला की मदद हेतु अपना रक्तदान किए तत्पश्चात आम जनमानस से भी अपील की, कि असहाय एवं जरूरतमंद की मदद हेतु आप सभी भी रक्तदान अवश्य करें, क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। यदि आपके रक्तदान करने से किसी की जान बच सकती है तो इससे बड़ा पुण्य मेरे समझ से कुछ भी नहीं, इसलिए रक्तदान अवश्य करें, करके देखिए अच्छा लगता है।