मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS

रिर्पोट ओम प्रकाश सिंह
रानीगंज बाजार की सुरक्षा, सुंदरता के साथ ही सुदिष्ट बाबा के समाधि स्थल को आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना मेरी प्राथमिकता—प्रमोद सिंह
बलिया। अगले साल होने वाले ग्राम पंचायत को लेकर अब गांव गांव में चुनावी रंगत जोर पकड़ने लगा है। बैरिया ब्लाक के सबसे बड़ी पंचायत कोटवां में प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे प्रमोद सिंह काफी सक्रिय हैं।आमजन की समस्याओं में भागीदारी के साथ ही जनसहयोग में वे अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।उनका मानना है कि विगत 20 वर्षों से कोटवां पंचायत का जिस रूप से विकास होना चाहिए वैसा नहीं हो पाया है।प्रमोद सिंह बताते हैं कि जिले के सबसे बड़ी बाजार इस पंचायत में होने के वावजूद बाजार के हालात में कोई सुधार नहीं हुआ और न ही इसकी सुरक्षा, इसकी सुंदरता पर ध्यान दिया गया है।उन्होंने कहा कि अगर कोटवां की जनता का आशीर्वाद मिला तो सुदिष्ट बाबा के समाधि स्थल को आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के साथ ही धनुष यज्ञ मेला को व्यस्थित तरीके से लगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए जारी होने वाली रकम का पाई पाई खर्च कर इसे आदर्श पंचायत बनाया जाएगा।कहा कि किसी पद पर नहीं रहने के बावजूद भी ग्रामीण समस्याओं से अवगत होकर उसका निदान करने के लिए मैं तत्पर हूं। उन्होंने कहा कि गांव में बिजली, पानी, सड़क की समस्या का निदान नही होने के कारण गांव का विकास बाधित है।