मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS



रिर्पोट विपिन
खीरों रायबरेली । संत रविदास जी की 648 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई देश में बहुत ही धूमधाम से रविदास जयंती मनाई गई। आपको बता दें कि रविदास जयंती रविदास जी के सिद्धांतों व उनके किए गए कार्यों की वजह से मनाई जाती है। आज 12 फरवरी को देश में संत रविदास जी की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई । भारत के साथ-साथ रायबरेली जनपद के खीरों क्षेत्र के ग्राम कुटकूरी पोस्ट देवगांव में सैकड़ो लोगों ने संत रविदास जी की रैली निकालकर केक काटा और संत रविदास जी की जयंती ग्राम वासियों ने धूमधाम से मनाया इस अवसर पर । देवी दयाल गौतम, श्यामलाल गौतम, रामनरेश गौतम, श्री राम गौतम, रामलाल गौतम राजकुमार गौतम,सुरेश चन्द्र गौतम दिनेश गौतम, सूरज गौतम, चंद्र प्रकाश गौतम , राकेश गौतम, गोवर्धन गौतम, विनोद गौतम, कन्हैया गौतम, शिवम गौतम, राजेश गौतम, प्रीति गौतम, मीनाक्षी गौतम, मुस्कान गौतम, महेश गौतम दीपक गौतम, आकाश गौतम, आदि समस्त बंधु एकत्रित थे