मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS

रायबरेली:- 13 फरवरी 2025,
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने खेलों इंडिया के तहत निर्माणाधीन बहुउद्देशीय बैडमिंटन हॉल जैतूपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुवे कहा कि निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के साथ गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में मानक के अनुसार गुणवत्ता सुनिश्चित कराई जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, तहसीलदार सदर प्रज्ञा द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।