मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS

जनपद रायबरेली में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध सघन अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक रायबरेली महोदय के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल पर्वेक्षण में सेमरी पुलिया पर मामूर था कि जरिये मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की आपके मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण बिन्दाखेडा व देवपुर के बीच में स्थित जंगल में मौजूद है और उनके पास चोरी के बकरे भी है और कही जाने की फिराक में है जल्दी किया जाए तो पकडा जा सकता है मुखबिर खास के इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 पुलिस बल के साथ एकबरगी में दबिस देकर 6 अभियुक्तगणो को पकड लिया गया पकडे गये अभियुक्तगणो से नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. राशिद खान पुत्र एहशान खान निवासी ग्राम चाँदपुर मजरे सब्जी बबुरा थाना खीरो जनपद रायबरेली उम्र 22 वर्ष 2. कामिल पुत्र नकील निवासी कस्बा खानपुर थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर हाल पता ग्राम चाँदपुर मजरे सब्जी बबुरा थाना खीरो जनपद रायबरेली उम्र 25 वर्ष 3. साहिल हुसैन पुत्र इरशाद निवासी ओमपुरवा ताडीखाना चकेरी रोड म0नं0-D/380 थाना जाजमऊ जनपद कानपुर नगर उम्र 21 वर्ष 4. तौसिफ उर्फ साहिल पुत्र वसीम निवासी ग्राम चाँदपुर मजरे सब्जी बबुरा थाना खीरो जनपद रायबरेली उम्र 25 वर्ष 5. राजेन्द्र वर्मा उर्फ राजन पुत्र रामकिशन निवासी आवास विकाश हंसपुरम नौवस्ता थाना नौवस्ता जनपद कानपुर नगर उम्र 21 वर्ष 6. धवल नाई पुत्र नरेश भाई निवासी मांझलपुर थाना मांझलपुर जनपद बडौदरा गुजरात उम्र 28 वर्ष बताया पकडे गये
1. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. राशिद खान पुत्र एहशान खान निवासी ग्राम चाँदपुर मजरे सब्जी बबुरा थाना खीरो जनपद रायबरेली उम्र 22 वर्ष
2. कामिल पुत्र नकील निवासी कस्बा खानपुर थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर हाल पता ग्राम चाँदपुर मजरे सब्जी बबुरा थाना खीरो जनपद रायबरेली उम्र 25 वर्ष
3. साहिल हुसैन पुत्र इरशाद निवासी ओमपुरवा वाढीखाना चकेरी रोड मधनं0-D/380 थाना जाजमऊ जनपद कानपुर नगर उम्र 21 वर्ष प्रदर
4. तौसिफ उर्फ माहिल पुत्र वसीम निवासी ग्राम चाँदपुर मजरे सब्जी बबुरा थाना खीरी जनपद रायचरेली उम्र 25 वर्ष
5. राजेन्द्र वर्मा उर्फ राजन पुत्र रामकिशन निवासी आवास विकाश हंसपुरम नौवस्ता थाना नौवस्ता जनपद कानपुर नगर उम्र 21 वर्ष
6. धवल नाई पुत्र नरेश भाई निवासी मांझलपुर थाना मांझलपुर जनपद बडौदरा गुजरात उम्र 28 वर्ष
2. बरामदगी का विवरण
1. अभियुक्तो द्वारा बेचे गये बकरे की धन राशि 3500 रुपये ।
2. चोरी के चार बकरे ।