मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
रिर्पोट हिमांशु शुक्ला खीरो रायबरेली
एक बार फिर बिजली उपभोक्ता को लगा तगड़ा झटका उपभोक्ता ने बताया कि 30 हजार रुपए देने के बाद भी नहीं हुआ काम ।

खीरों रायबरेली। ताजा मामला रायबरेली जनपद के खीरों कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेमरी पावर हाउस का है । जहां पर सेमरी पावर हाउस में संविदा कर्मचारि के ऊपर उपभोक्ता ने लगाया 30 हजार रूपए लेने का आरोप । उपभोक्ता अश्वनी कुमार निवासी केसौली थाना खीरों विगत वर्ष 2020 में प्रार्थी की माता के नाम विद्युत कनेक्शन था जिसका बिल अधिक था पीड़ित उपभोक्ता ने सेमरी पावर हाउस में संविदा पद पर तैनात अमरेंद्र यादव के ऊपर 30 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है उपभोक्ता ने बताया कि अमरेंद्र यादव ने कहा था कि 30 हजार दे दो मैं तुम्हारा कनेक्शन खत्म कर दूंगा और नया कनेक्शन करवा दूंगा।अश्वनी कुमार ने बताया कि मैं उसके बहकावे में आकर उसे 30 हजार रुपए दे दिए। अब करीब एक सप्ताह पूर्व जब प्रार्थी की माता के नाम कनेक्शन का बकाया बिल 70423 रुपए आया तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने कोतवाली में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।