मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS

रिर्पोट राजपाल सिंह
डीएम ने स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित कार्य योजना की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश
रायबरेली, 17 फरवरी 2025
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्य योजना में सम्मिलित किये गये कार्याे की समीक्षा कर निर्देश दिये कि नागरिकों के बेहतर जीवन हेतु आवश्यक स्वच्छ गुणवत्ता स्तर को बनाने के लिए जनहित व सुगम यातायात हेतु नगर पालिका की सड़कों का चिन्हांकन कर कार्ययोजना में सम्मिलित किया जाये, जिससे वाहनों के आवागमन में धूल उड़ने की समस्या न हो। इसके साथ ही शहर में सौन्दयीकरण कराये जाने हेतु भी कुछ स्थानों का चिन्हांकन कर उनको भी कार्य योजना में सम्मिलित किया जाायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद स्वर्ण सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।