मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
समाज सेवी व 182 विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ने मंदिर में दर्शन कर मेले का माहौल देखा




फाग गायन के साथ श्री बैदानो बाबा मेला महोत्सव संपन्न
फाग गायकों को सम्मानित करते भाजपा नेता जेपी सिंह।
रिर्पोट मनदीप कुमार UP FAST 24 NEWS
लालगंज, रायबरेली। बहाई स्थित श्री वीर बैदानो
बाबा मेला फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। रविवार को प्रातः रामचरितमानस का पाठ प्रारंभ हुआ था। सोमवार को सुबह पंडित ओम प्रकाश शुक्ला के द्वारा कराए गए हवन पूजन प्रसाद वितरण के बाद बैदानो बाबा के दर्शन शुरू हुए। देर शाम तक श्रद्धालुओं ने बैदानो बाबा पर जलाभिषेक किया। घोड़ा कलसा और अबीर गुलाल चढ़ाया। बैदानो बाबा मंदिर की मान्यता है कि यहां मनौती माने जाने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है, जिससे महिलाओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ती है। वहीं मेले में क्षेत्रीय लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान भाजपा नेता जेपी सिंह, श्री बैदानो बाबा मेला कमेटी के अध्यक्ष
सुशील शुक्ला और प्रबंधक देवेश शुक्ला ने फाग महोत्सव के गायक कलाकार और अन्य महानुभावों को सम्मानित भी किया। कांग्रेस नेत्री सुधा द्विवेदी, हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी ने भी बैदानो बाबा के मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर शारदा नंद दिवेदी, श्री राम फौजी, रामू साहू, चंद्र प्रकाश पांडे, कैलाश बाजपेई, मृत्युंजय बाजपेई, उमेश सिंह, चंदन त्रिवेदी, रोहित सोनी, शिवम गुप्ता, राजन अवस्थी, राम सुमेर लोधी, जितेंद्र पटेल, शीलू त्रिवेदी, कौशलेंद्र कंचन, महेश सोनी, विजय बाजपेई, मोहम्मद याकूब, अतुल त्रिपाठी, विजय सिंह, अजय प्रताप सिंह, यशपाल सिंह, रणविजय सिंह, आदित्य वर्मा, मनोज मौर्य, शिव गोविंद मौर्य आदि मौजूद रहे।