मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग ने लगाई फांसी,हुई मौत।घर के बाहर छप्पर से लटकता मिला बुजुर्ग का शव।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।बुजुर्ग के शव के पास से मिला सुसाइड नोट।सुसाइड नोट में भाई देवतादीन पर काल बनने व सताने का किया गया है जिक्र।मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।सरेनी थाना क्षेत्र के लखनगांव की घटना।