मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS

रिर्पोट अमर सोनकर
खजूर गांव में 14 वर्षों से चंद्रशेखर राम आसरे पंडित जूनियर हाई स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है वार्षिक उत्सव
हर वर्ष की भांति 29 मार्च 2025 दिन शनिवार को मनाया जाएगा वार्षिक उत्सव
जहां पर आए हुए संगीता आचार्य अपने स्वर में विद्यालय के ही छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सावित्री सत्यवान का नाटक/ बहाने बाजी नाटक/
जवानों को जवानी में वफन चाहिए /
बंधा होना सर पर कफन चाहिए (कव्वाली)
मस्त फैशन वालों ने खूब बिगड़ जमाना (कव्वाली) आदि प्रस्तुत करेंगे
कार्यक्रम के अध्यक्ष बीडी यादव प्रबंधक ललित कुमार यादव प्रिंसिपल अनिल कुमार यादव व्यवस्थापक पुनीत शुक्ला सहयोगी अमर सोनकर अन्य विद्यालय परिवार द्वारा संपन्न होगा