मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
रिपोर्ट मनदीप कुमार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साथियों संग मछलियों का शिकार करने गया युवक गंगा नदी में डूबा
रायबरेली साथियों संग मछलियों का शिकार करने आया युवक गंगा नदी में डूबा।घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची सरेनी पुलिस।वहीं मौके पर लेखपाल आलोक सिंह व नायब तहसीलदार मौजूद। स्थानीय नावियों के माध्यम से युवक की तलाक जारी। फिलहाल अभी तक नहीं पहुंच सकी रेस्क्यू टीम। घटना से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल। बताया जा रहा कि अमन निषाद पुत्र चम्पू निषाद उम्र 24 वर्ष अपने साथियों संग गंगा नदी में मछली का शिकार करने आया था। जो शिकार करने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया साथियों के काफी तलाश के बावजूद नहीं मिल सका युवक। सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सरदारगंज मजरे बैरुआ का बताया जा रहा है मामला।