एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
लालगंज रायबरेली ।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला अध्यक्ष बुद्धीलाल पासी ने रायबरेली जनपद की सभी विधानसभाओं में प्रभारी और संयोजको की घोषणा कर दी है।जिला अध्यक्ष
ने बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के अनुमोदन पर रायबरेली 36 लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी और संयोजक घोषित किए गए हैं। सरेनी विधानसभा में सुरेंद्र सिंह दाढ़ी प्रभारी और सुशील शुक्ला विधानसभा संयोजक बनाए गए हैं। बछरावां विधानसभा में अनुभव कक्कड़ प्रभारी और सरोज गौतम संयोजक बनाए गए हैं ।ऊंचाहार विधानसभा में विनोद वाजपेई प्रभारी और राकेश सिंह भदोरिया संयोजक बनाए गए हैं। सदर विधानसभा में पशुपति शंकर बाजपेई प्रभारी और अरविंद श्रीवास्तव संयोजक बनाए गए हैं। हरचंदपुर विधानसभा में जन्मेजय सिंह प्रभारी और कृष्ण जीवन तिवारी संयोजक बनाए गए हैं। जिला अध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा विधानसभा बूथ प्रबंधन समिति और कोर कमेटी की भी घोषणा कर दी गई है। सभी विधानसभाओं में विधानसभा संचालन समिति की बैठकें भी हो गई हैं। जिला अध्यक्ष ने 4 मार्च को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की फिरोज गांधी ऑडिटोरियम में होने वाले लाभार्थी सम्मेलन की भी चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया है। लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के निमित्त संगठन को विस्तार देते हुए विधानसभा चुनाव संचालन समिति बना दी गई है। शीघ्र ही विधानसभाओं में कार्यालय खोलकर चुनावी गतिविधियां शुरू हो जाएगी। लोकसभा चुनाव 2024 में हम प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों के साथ-साथ रायबरेली सीट भी जीतेंगे। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सभी विधानसभा प्रभारी और संयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही चुनाव जिताता है और नेता बनाता है। उन्होंने सभी नव नियुक्त प्रभारी और संयोजकों से चुनावी गतिविधियों को चुस्त दुरुस्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ,जिला महामंत्री शरद सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विशाल पांडे, जिला विस्तारक कामतानाथ सहित सभी विधानसभा संयोजक और प्रभारी मौजूद रहे।