Editor in chief yashpal singh up fast 24 news contect no 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया


बलिया। प्रकृति को बचाना सभी का कर्त्तव्य है, ऐसे में सभी को मिलकर पौधरोपण करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने की आवश्यकता है। यह कहना है रेल विभाग में कार्यरत ए डी आर एम निर्भय नारायण सिंह का। जिन्होंने अब तक 25 गांवो में करीब 4000 से अधिक पौधे लगा चुके हैं।उन्होंने लोगों से पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की।श्री सिंह ने अपने जीवन का उदेश्य प्रकृति संरक्षण बना लिया है। कई वर्षों से लोगों को पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण के लिए जागरूक कर रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए सेमिनार के साथ साथ डोर टू डोर जागरूकता अभियान भी चलाते हैं। अब तक 4000 हजार पौधे रोपित कर चुके है जो अब धीरे धीर वृक्ष बन रहे हैं।शनिवार को बैरिया विधानसभा के अंतर्गत जमालपुर, व अचलगढ़ में करीब 200 पौधे रोपे।श्री सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि हम जितने पेड़ काट रहे हैं उतना पेड़ हमें लगाना चाहिए अन्यथा एक दिन ऐसा आएगा कि सारे पेड़ नष्ट हो जाएगा और हमारी पीढ़ियां सांस लेने को भी तरसेंगी। इसीलिए हम सबको अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए ताकि हम खुली हवा में सांस ले सकें।कहा कि केवल पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि उनका पालन पोषण करना भी हमारा दायित्व होना चाहिए।