मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS

अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई-सीओ बैरिया
रिर्पोट ओम प्रकाश सिंह
बलिया- नवागत क्षेत्राधिकारी बैरिया मुहम्मद फहीम ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बताया हैं कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। 2018 बैच के पीपीएस अधिकारी मुहम्मद फहीम मूल रूप से अयोध्या के रहने वाले हैं।इसके पूर्व वे रसड़ा के क्षेत्राधिकारी थे। मीडिया से बात करते हुए नवागत क्षेत्राधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। तस्करी व तस्करों के खिलाफ सख्त कारवाई होगी।कहा कि थाने पर आने वाली फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण किया जाएगा।पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। फरियादियों के लिए पुलिस के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं वह कार्यालय पर आकर अपनी समस्याओं को बताएं उसका निस्तारण किया जाएगा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। मुहम्मद फहीम को बैरिया का सी ओ बनने पर क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने खुशी व्यक्त की है।उनकी छवि जनसामान्य में काफी लोकप्रिय रही है।